
Mission Colony
कोकर पारिश के मिशन कोलोनी सबसे पुराना एवं सबसे बड़ा टोला में गिना जाता है। जिसे फादर गिद्दो था! ने बसाया मिरान क्लोनी में को बाटो गया है । हमारे मिशन कोलोनी 8 छोटे टोलों में बाटा गया है । हमारे मिशन कलोनी में हि St. Vincent De Paul के सिस्टर, Gitangali के सिस्टरगण है, यहाँ हमें हर कार्यक्रम में सहयोग देते आए हैं और यह हमें भाग्यशाली भी बनाता है ।
मिशन कोलोनी के काथलिक सभा, महिला संघ एवं युवा संग के सदस्य बढ़-चढ़ कर हर छत्र कार्यक्रम में हिस्सा लेते आए हैं । और हमेशा हिस्सा लेते रहेंगें। हम मिशन कोलोनी के सभी सदस्य कोकर पारिस के होने का परिवार का गर्व महसूस करते हैं।
Committee Members

Abhishek George Xaxlo
President

Anupa Tirkey
Vice President

Pushpa Pratima Toppo
Secretary

Rashmi Tirkey
Vice-Secretary

Mridul Guria
Treasurer

Arpana Tigga
Vice-Treasurer

Deepak Tigga
Advisor

Silas Beck
Advisor

Archana Sweety Dang
Advisor

Sweta Kullu
Advisor

Astin John Dang
Advisor

Message from President
युवा वही होता है जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, ह्रदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं। पर इन सबके होते हुए भी, यदि युवा अपने जिम्मेदारियों से दूर रहे, तो उसका युवा होना व्यर्थ है। एक सच्चे युवा को पारिवारिक, सामाजिक तथा धार्मिक जिम्मेदारियों के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए मेरे प्रिय युवा दोस्तों, अपने हाथों की शक्ति पैरों की गति और हृदय की ऊर्जा का सदुपयोग कर, अपनी जिम्मेदारियों को निभाए तथा अपने जीवन को सही दिशा में बनाए रखें।
।।धन्यवाद।।
-Abhishek George Xalxo, President, Mission Colony.