Garigaon
हमारा प्रयास युवाओं के साथ चलना है ताकि हमे उनके मन में प्रभु येसु का प्रेम महसूस कर पाए। गाड़ी गाँव पाहान टोली युवा हरेक साल लोगों की सेवा करता है आर्थिक और सामाजिक तौर पर बच्चों के लिए ग्रुप डिविजन पवित्र मिस्सा में साथ देना, गाना गाने में सहयोग हमारा प्रयास होता है कि हम काथलिक सभा हमारे गांव के लोगों का साथ हमेशा निस्वार्थ भाव से रहा है। वृद्धा आश्रम में महिला संग के साथ आर्थिक मदद की जाती है पर्व एवं त्योहार के सभी युवाओं की भागीदारी रहती है जैसे गाना संचालन और वेदी सजावट, लाइटिंग आदि। मई महिने में युवाओं के द्वारा प्रार्थना का संचालन किया जाता है।
प्रोसेशन के समय लोगों के लिए खाना पकाने में काथलिक सभा की मदद भी कि.जाती है।
लोगो को एकजुट रखने हेतु महिन में की जाती है जिससे सबका साथ परामर्श मिल सके। आपातकालिन के समय लोगों की मदद करना अपने बचाये हुए पैसे से लोगों की आर्थिक मदद। प्रत्येक रविवार रहेक ग्रुप के लिए गाना संचालन किया जाता है।
Committee Members
Ankit Gari
President
Nishi Gari
Vice-President
Gabriel Gari
Secretary
Asha Gari
Treasurer
Rohina Gari
Advisor
Message from President
मैं अंकित गाड़ी गाँव पाहानटोली का युवा अध्यक्ष आप सभों को जय येसु । हमारे प्रभु के सामार्थी नाम में हमारे गाडी गाँव पाहानटोली की ओर से आप सभी को जय येसु ।
आज युवागन ईश्वर के प्रेम और उसकी आज्ञा से हुए है इसी को अपने जीवन का प्रयास और लोगों के बीच भाईचारा और युवाओं के साथ काम कर रहा हूँ साथ ही साथ ईश्वर का • वचन लोगों तक सेवा के जरिए पहुंचा रहा हूँ।
आज के युवाओं को साथ लेकर हरेक खीस्तीय और गैर खीस्तीय के छरों में ईश्वर का प्रेम लोगों के बीच पहुँच सके। यहि हमारा प्रयास है और रहेगा इसलिए पवित्र बाइबल के वचन मं लिखा- स्वर्ग का राज्य निकट है ईश्वर पर विश्वास करो को साथ लेकर चल सके ।
ईश्वर की कृपा उनका प्रेम युवाओं के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर पाएं और युवाओं को मार्गदर्शन दिखा सकूँ ताकि आ अपने और अपने परिवार समाज के प्रति ईश्वर के प्रति ईमानदार रह सकें क्योंकि भजन सहित 119:9 * जवान अपनी चाल को किस उपास से शुद्ध रखे !
तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से और ताकि वो अपनी युवावस्था में आनन्द कर अपनी जवानी के भजन रहे, और अपनी दृष्टि से चले” इन्ही बातों से आपके जीवन में ईश्वर से प्रेरणा प्राप्त किए पवित्र जीवन जीए ।
धन्यवाद ।
-Ankit Gari, President, Garigaon.